श्री डूंगरगढ़ में मंत्री गोविन्दराम मेघवाल का भव्य स्वागत देखिए तस्वीरें सहित

विज्ञापन

Last Updated on 26, November 2021 by Sri Dungargarh News

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- खाजूवाला के लोकप्रिय विधायक श्री गोविन्दराम चौहान के राजस्थान में कांग्रेस पार्टी द्वारा श्री अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल के पुनर्गठन में इन्हें आपदा प्रबंधन और सहयोग,प्रशासनिक सुधार और समन्वय,सांख्यिकी विभाग,,नीति निर्धारण प्रकोष्ठ में कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर प्रथम बार श्री डूंगरगढ़ पधारने पर श्री डूंगरगढ़ शहर और देहात कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने पंचायत समिति प्रधान श्रीमती सावित्री देवी गोदारा,प्रधान प्रतिनिधि और निवर्तमान उप प्रधान श्री केशराराम गोदारा ,श्री भगवानाराम गोदारा के नेतृत्व में गणपति धर्मकांटे पर शानदार स्वागत किया गया।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष श्री मूलाराम थोरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका श्री राधेश्याम सारस्वत ,जिला देहात कांग्रेस के विजयराज सेवग, रिद्धकरण दरजी,प्रहलाद सोनी,तुलसीराम चोरडिया,विमल भाटी,राजेंद्र मेघवाल,मूलचंद स्वामी,गोरधन खिलेरी,कोडाराम भादू,छेलूसिंघ टाइगर, वर्तमान और पूर्व सरपंच,पार्षद, पंचायत समिति सदस्य,जिला परिषद सदस्य,इत्यादि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्य कर्ता उपस्थित थे।

स्वागत के इस अवसर पर श्री गोविन्दराम ने कहा कि श्री डूंगरगढ़ और मंगलाराम जी गोदारा से मेरा विशेष जुड़ाव लंबे समय से रहा है।श्री मंगलाराम जी गोदारा की अगुवाई में यहां की प्रमुख समस्याओं के निदान के लिए सदैव तत्पर रहूँगा।

यह खबर भी पढ़ें:-   राजस्थान CHO के 3531 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 8 नवंबर से शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here