श्री डूंगरगढ़ में संत शिरोमणि सेनजी महाराज की 722 वीं जयंती धूम धाम से मनाई

Google Ads new

Last Updated on 27, April 2022 by Sri Dungargarh News

श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर । तोलाराम मारू।संत शिरोमणि सेन जी महाराज जी की 722 वी जयंती श्रीडूंगरगढ़ मे धूमधाम से मनाई गई।सेन मंदिर श्री डूंगरगढ़ में सेन जयंती के उपलक्ष में 2 दिन तक लगातार विशेष कार्यक्रम किए गए।

सेन जयंती के पूर्व दिवस 26 अप्रैल को रात्रि मे सुंदरकांड तथा बहुत ही अच्छे भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। 27 अप्रैल 2022 वैशाख बदि बारस को सेन जयंती के महा उत्सव पर सेन मंदिर में प्रातः यज्ञ हवन पूजा आरती तथा महाप्रसाद का आयोजन किया गया। उसके बाद सुबह 11:00 बजे सेन मंदिर प्रांगण में से समस्त सेन बंधुओं की विशाल आम सभा रखी गई

 

जिसमें सेन समाज के पूर्व विधायक किसनाराम नाई राजस्थान प्रांतीय सेन समाज उत्थान समिति के प्रदेश महामंत्री तोलाराम मारू नाई जागृति मंच के अध्यक्ष कमल किशोर पूर्व पार्षद श्रीकिशन फूलभाटी पूर्व पार्षद शिवप्रसाद पवार तथा पूर्व पार्षद आशीष जाडीवाल के अलावा नवयुवक सेन समाज के कार्यकर्ता तथा गोरीशकर फूलभाटी बजरंग लाल जाखड़ रामकिशन फूलभाटी सत्यनारायण मोहनलाल नाई बनवारी लाल हरिराम महेन्द्र गोला फूसाराम गोड हडमान मल टोकसिया खेमाराम टाक गोरीशकर टोकसिया सीताराम फूलभाटी श्रीकिशन टाक हरिप्रसाद सोलंकी किशन लाल चोहान शिव धाधल नरेन्द्र फूलभाटी सोनू पडिहार गणेश नाई के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से सेन समाज के हंसराज जाखड़ पूसाराम रामकिशन देराजसर सहित बड़ी संख्या में सेन बंधु उपस्थित हुए।

राजस्थान प्रांतीय सेन समाज उत्थान समिति के प्रदेश महामंत्री तोलाराम मारू ने सेन जी महाराज के आदर्श जीवन के बारे में बताया की ।सेन जी महाराज के दोहे उपदेश जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। इस अवसर पर सेन मंदिर के वर्तमान अध्यक्ष ओमप्रकाश द्वारा पाच साल के आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। सेन समाज ने ओम प्रकाश फुल भाटी के कार्य को देखते हुए 1 साल आगे के लिए अध्यक्ष ओमप्रकाश फुल पार्टी को बनाना जाना तय किया ।।

यह खबर भी पढ़ें:-   जानिए आज 12 अप्रेल 2021 का पंचांग शुभ अशुभ मुहूर्त दिशा शूल पंडित बाल व्यास खेताराम जी शास्त्री के साथ

उपस्थित सभी स्वजातीय बंधुओं ने दोनों हाथ खंडे कर तालियां बजाकर ओम प्रकाश फुल भाटी का निर्विरोध अध्यक्ष चयन होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। इसके अलावा सेन समाज की आम बैठक में कई निर्णय लिए गए। पूर्व विधायक किसनाराम नाई द्वारा सेन मंदिर के विकास हेतु दो लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

सेन मंदिर में श्रीडूंगरगढ़ आवश्यकता अनुसार रसोई घर का निर्माण कराने की आम सहमति बनी। सेन समाज मेला कमेठी द्वारा भी राशि देने पर सहमति बनी। सभी ने उनका आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here