Last Updated on 20, March 2021 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज || कोरोना महामारी के चलते आम नागरिक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, केंद्र सरकार और राज्य सरकार महामारी के चलते कोरोना वेक्सिनेशन लोगो को जागरूक करने में लगी है,और कोरोना का टीकाकरण अभियान चला रही है ,इसी अभियान के चलते श्री डूंगरगढ़ और क्षेत्र के गाँवो में भी टीकाकरण हो रहा है ,
आज श्री डूंगरगढ़ के इन गाँवो में कोरोना वेक्सिनेशन किया जा रहा है,CMC श्री डूंगरगढ़ ,UPHC श्री डूंगरगढ़ ,आड़सर ,कितासर ,इंपालसर गुसांईसर ,बाडेला सांवंतसर दुलचासर टेउ, इसी के साथ बापेऊ में भी आज कोरोना का टिका लगाया जा रहा है,
गाँव बापेऊ के राजकीय आदर्श उ मा विद्यालय में कोरोना वेक्सिनेशन किया जा रहा है ,यहाँ पर ग्रामीण उत्साह से टीकाकरण करवाने पहुंच रहे है यहां पर मौजूद ANM सुनीता व् ANM पिंकी GNM बनेश कुमार मीणा व् मोहन जी लिपिक ( राजकीय आदर्श उ मा विद्यालय बापेऊ)टीकाकरण कर रहे है ANM सुनीता लोगो को टीकाकरण करने के बाद 30 मिनट तक लोगो को अपनी देखरेख में रख रही है ,और लोगो को मास्क कर प्रयोग नियमित करते रहे और शारीरिक दुरी बनाये रखने की सलाह देकर , कोरोना से बचने के उपाय के बारे में बता रही है