श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के इन गांवो में कल फिर होगा टीकाकरण जानिए पूरी खबर

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज || कोरोना महामारी के चलते आम नागरिक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, केंद्र सरकार और राज्य सरकार महामारी के चलते कोरोना का टीकाकरण अभियान चला रही है ,इसी अभियान के चलते श्री डूंगरगढ़ और क्षेत्र के गाँवो में 26  मार्च को कोरोना का टिकाकारण होगा ,

Google Ad
२६ मार्च को इन गाँवों में टिका करण किया जायेगा , (फाइल फोटो)