श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में 6 नए ट्यूबवेलों की स्वीकृति, पेयजल किल्लत से मिलेगी राहत

विज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के 6 गांवों में पेयजल किल्लत के समाधान हेतु क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया द्वारा नए ट्यूबवेल की स्वीकृति दिलवाई गई है। इन ट्यूबवेलों का निर्माण होने से गांव में पेयजल प्रबंधन में सुधार होगा और पेयजल किल्लत से राहत मिलेगी‌।

Google Ad

जानकारी देते हुए श्रीडूंगरगढ़ विधायक के निजी सहायक संदीप चौधरी ने बताया है कि विधायक महिया की अनुशंसा पर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव रीड़ी, उदासर चारणान, भोजास, बापेऊ, माणकरासर व उदरासर में एक-एक ट्यूबवेलों की स्वीकृति मिली है। इन ट्यूबवेलों के निर्माण व अन्य पेयजल संबंधी कार्यों के लिए राज्य सरकार ने 2 करोड़ 16 लाख की राशि की स्वीकृति दी है‌। इन गांवों के ग्रामीणों द्वारा पेयजल समस्या के समाधान के लिए ट्यूबवेल निर्माण की मांग की गई थी। जिस पर विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करके प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाए गए थे। ट्यूबवेलों की स्वीकृति पर श्रीडूंगरगढ़ विधायक ने सीएम गहलोत व जलदाय मंत्री महेश जोशी का आभार प्रकट किया है। वहीं ग्रामीणों ने भी ट्यूबवेलों की स्वीकृति पर विधायक महिया का आभार जताया है‌।