श्री डूंगरगढ़ तहसील के इन गावों में आज लगेगा कोरोना वेक्सीन के टिके , जानिए पूरी खबर

विज्ञापन

Last Updated on 17, March 2021 by Sri Dungargarh News

श्री डूंगरगढ़ न्यूज || कोरोना महामारी के चलते आम नागरिक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, केंद्र सरकार और राज्य सरकार महामारी के चलते कोरोना वेक्सिनेशन लोगो को जागरूक करने में लगी है,और कोरोना का टीकाकरण अभियान चला रही है ,इसी अभियान के चलते श्री डूंगरगढ़ और क्षेत्र के गाँवो में भी टीकाकरण हो रहा है ,

ये भी पढ़े 

आज श्री डुंगरगढ अस्पताल ,कलुबास अस्पताल , राजेडू ,दुलचासर लोडेरा ,झंझेऊ ,दुसारणा पिपासारिया ,कल्याणसर नया ,मोमासर ,लिखमादेंसर और बिग्गा रामसरा  में कोरोना वेक्सिनेशन होगा ,इस  सभी गाँवों में ४५ वर्ष से अधिक उम्र के बिमारियों से ग्रसित नागरिक और ६० वर्ष सर ऊपर के सभी नागरिक बिना किसी शुल्क के टिका लगवा सकते है,

यह खबर भी पढ़ें:-   जानिए आज 12 मई 2021 का पंचांग शुभ अशुभ मुहूर्त,दिशा शूल और शुभ योग पंडित बाल व्यास खेताराम शर्मा के साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here