श्री डूंगरगढ़ न्यूज़|| श्री डूंगरगढ़ कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान हॉस्पिटल के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने जानकारी देते हुए बताया महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार भवन में नियमित योग कक्षाओं का संचालन हो रहा है जिसमें कस्बे की महिलाएं व पुरुष नियमित भारतीय योग चिकित्सक संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगाचार्य ओमप्रकाश कालवा के मार्गदर्शन में योगाभ्यास कर रहे हैं। कस्बे के प्रबुद्ध जन डॉ एन पी मारू, रणजीत सोनी, सपना सोनी, हरिप्रसाद चौधरी, मंजू चौधरी, प्रियंका चौधरी, नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, शंकरलाल भूंवाल, रेखचंद सेठिया, मूलचंद पालीवाल, खिंयाराम सोनी, गणेश, प्रदीप व्यास आदि ने योगाचार्य ओम कालवा का आभार प्रकट किया। कालवा ने जानकारी देते हुए बताया नियमित योग कक्षाओं के दौरान कस्बे वासियों को मोटापा, शुगर, थायराइड, ब्लड प्रेशर, माइग्रेन, कमर दर्द, घुटनों का दर्द, गैस, कब्ज, एसिडिटी, अनिंद्रा, डिप्रेशन, गठिया, स्लिप डिस्क, सर्वाइकल, सायटिका, वेरीकोज वेइंस इत्यादि सभी रोगों को दूर करने के लिए योगाभ्यास करवाया जा रहा है।
सभी रोगों का इलाज योग – सूर्य प्रकाश गांधी
विज्ञापन
Google Ad