सम्पूर्ण राजस्थान में बीएसटीसी अभ्यर्थियों ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री जी के नाम सौंपे ज्ञापन

श्री डूँगरगढ उपखण्ड कार्यालय पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी
श्री डूँगरगढ उपखण्ड कार्यालय पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी
विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज राजस्थान :- बीएसटीसी संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष सुशील कुमार विश्नोई के आह्वान पर देश के हर जिला व तहसील मुख्यालय पर केन्द्रीय शिक्षा मंंत्री जी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया|

Google Ad

ज्ञापन में बीएसटीसी अभ्यर्थियों ने यह अवगत कराया कि राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर की खंडपीठ ने 25/नवंबर/2021 को एनसीटीई के द्वारा 28/06/2018 को प्रकाशित अधिसूचना को असंवैधानिक बताते हुए रद्द कर दिया है ।इस फैसले से देश के एक करोड़ तीस लाख अभ्यर्थियों को न्याय मिला है,इस गलत अधिसूचना के कारण सम्पूर्ण देश में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्तियो मे कानूनन दांवपेंच आङे आ रहा था परन्तु अधिसूचना रद्द हो जाने से भर्ती प्रक्रिया पुनः शुरू होगी ।

अतः बीएसटीसी अभ्यर्थियों की मुख्य मांग है कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय माननीय जोधपुर हाईकोर्ट के फैसले की पालना करे तथा तत्काल रूप से उच्च स्तरीय बैठक आयोजित करके सम्पूर्ण भारतवर्ष के बीएसटीसी(प्रारम्भिक शिक्षा मे द्विवर्षीय डिप्लोमा धारियो) अभ्यर्थियों को राहत प्रदान करें। एवं इस मसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट मे दखल अंदाजी नहीं देवे जिससे राजस्थान सूबे मे पिछले तीन वर्षो से लम्बित रीट शिक्षक भर्ती की आगामी राह सुगम हो सके अन्यथा देश के कोने-कोने मे बीएसटीसी अभ्यर्थियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा

श्री डूंगरगढ़

श्री डूँगरगढ उपखण्ड कार्यालय पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी
श्री डूँगरगढ उपखण्ड कार्यालय पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी

श्री डूँगरगढ उपखण्ड कार्यालय पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी के द्वारा ज्ञापन दिया। इस अवसर पर तहसील संयोजक बनवारी डूडी, चेतन मेघवाल, कमल सिंह शेखावत, गोतम मेघवाल आदि उपस्थित रहे

लूनकरणसर

इस मौके पर लूनकरणसर उपखंड कार्यालय पर तहसील संयोजक-पवन बिश्नोई व अन्य विद्यार्थियों द्वारा एसडीएम अशोक कुमार को ज्ञापन सौंपा तथा अन्य  अभ्यर्थी मौजूद रहे।।

मालाखेडा

इस मौके पर मालाखेडा तहसील संयोजक देवेन्द्र नरुका बडेर तथा अरूण नरुका सरजीत नरूका प्रकाश प्रजापति मक्खन लाल महेश चन्द गोविंद योगेश दिनेश ,व काफी संख्या में बीएसटीसी अभ्यर्थी मौजूद रहे।।