Google Ads new
सांडवा /चूरू || सरकारी अवकाश के दिन निजी विद्यालय संचालन करने वालों को प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ने किया पाबन्द ,
ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी ,बीदासर ने बारह वफात के दिन अभिलाषा शिक्षण संस्थान साण्डवा और शेखावटी शिक्षण संस्थान,तेहनदेसर द्वारा विद्यालयों के संचालन को गम्भीरता से लिया है।ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने दोनों विद्यालयों के प्रधानचार्य और क्षेत्र के प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को इन विद्यालयों सहित समस्त निजी विद्यालयों को सरकारी अवकाश के दिन विद्यालय संचालन करने वालों को पाबन्द करते हुए भविष्य में भी सरकारी अवकाश के दिन विद्यालय संचालन न हो इसके लिए पाबन्द किया है।