सावधान! नए साल की पार्टी में पुलिस की सख्ती

नए साल के स्वागत में हुडदंग करने वालों की नकेल कसेगी पुलिस, बीकानेर सहित सभी कस्बों में अतिरिक्त पुलिस दल तैनात

विज्ञापन

Last Updated on 31, December 2021 by Sri Dungargarh News

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ बीकानेर:-अगर नए साल के स्वागत के नाम पर शराब पीकर हुडदंग मचाने का प्लान है तो जरा संभल जाएं। पुलिस ने ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। जो रात की सर्दी में भी सड़क पर हुडदंगियों पर नजर रखने का काम करेगी।

पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के अनुसार शराब पीकर वाहन चलाने तथा आयोजन के नाम पर सार्वजनिक स्थानों पर उत्पात करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा।
असामाजिक तत्व नववर्ष के बहाने महिलाओं के साथ छेड़खानी तथा भद्र परिवारों के साथ शरारतें कर सकते हैं। ऐसी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एवं विशेष सतर्कता को ध्यान में रखते हुए एवं कोरोना महामारी में सरकार व राज्य सरकार की नई गाईडलाईन की पालना करवाने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैँ।
बीकानेर शहर क्षेत्र के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शेलेन्द्र सिंह इन्दोलिया को बनाया गया है जिनकी सहायता के लिए सीओ सिटी दीपचन्द व सीओ सदर पवन कुमार भदौरिया को लगाया गया है ग्रामीण क्षेत्र में प्रभारी अधिकारी श्री सुनिल कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को बनाया गया है जिनके साथ सीओ डुंगरगढ, नोखा, लुणकरनसर, खाजुवाला व कोलायत को लगाया गया है। जिनको अपने अपने क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है।
क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है।

यह पुलिस प्रबंध 31 दिसम्बर 2021 को सांय 04 बजे से रात 2 बजे तक रहेंगें। पुलिस व्यवस्था के लिए 02 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 08 पुलिस उप अधीक्षक, 06 पुलिस निरीक्षक, 33 एसआई व एएसआई 150 कांस्टेबल व 200 होमगार्डस को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त समस्त थानाधिकारी अपने अपने ईलाके में गस्त पर रहेंगें व शहर में 07 चेतक वाहन, 34 मोटर साईकिल गस्ती दल (डॉल्फिन) व यातायात पुलिस का जाब्ता व इन्टरसेप्टर वाहन भी तैनात रहेंगें।
बीकानेर शहर में खास नजर

यह खबर भी पढ़ें:-   श्रीडूंगरगढ़ से पैदल यात्री संघ के साथ सेवा में गए , एक सेवादार की शुक्रवार सुबह एक हादसे में हुई मौत

इस दौरान बीकानेर शहर में 33 स्थानों पर फिक्स पिकेट लगाये गये हैं तथा 05 स्थानों हल्दिराम प्याउ, भीनासर, करमीसर फांटा, गंगानगर रोड बाईपास, पुगल रोड ऑवरब्रीज पर नाके लगाये गये है। इसके अलावा जयपुर मार्ग पर हल्दिराम प्याउ से रायसर तक भवानी सिंह पुलिस निरीक्षक गस्ती दल में तैनात रहेगें और हल्दीराम प्याउ से बाईपास तक महेंन्द्र कुमार मीणा मय इन्टरसेप्टर के तैनात रहेंगें। जिला नियंत्रण कक्ष, कोटगेट दरवाजा, उरमुल सर्किल, म्युजियम चौराया, हल्दिराम प्याउ बाईवास पर पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में रिर्जव जाब्ता तैनात रहेगा। इसके अलावा पुलिस निरीक्षक मजीद खां के नेतृत्व में सादा वस्त्र में पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं।
पीबीएम हॉस्पीटल पुलिस चौकी पर भंवरलाल उप निरीक्षक मय जाब्ता तैनात रहेंगें तथा एम्बूलेंस व डॉक्टरों कि टीम भी तैनात रहेगी। आपात स्थिती के लिए पुलिस थाना कोटगेट, पुलिस थाना नयाशहर व जिला नियंत्रण कक्ष पर फायर ब्रिगेड रहेगी। अभय कमाण्ड सेटर से सीसीटीवी कैमरों के द्वारा सम्पूर्ण शहर पर नजर रखी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here