निजी बस और ट्रेलर की भिड़ंत:हादसे में एक की मौत , सात गंभीर घायल जयपुर रैफर

विज्ञापन

सीकर जिले के थोई थाना क्षेत्र के जयपुर – सिंघाना मार्ग पर बुधवार रात एक निजी बस और ट्रेलर की आमने – सामने की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत होते ही तेज धमाका हुआ। जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर थोई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में घायल हुए आठ लोगों को पुलिस एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टर्स ने ट्रेलर चालक को मृत घोषित कर दिया। वही सात गंभीर घायलों को जयपुर रैफर कर दिया। फिलहाल थोई थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Google Ad
क्षतिग्रस्त ट्रेलर।

जानकारी देते हुए थोई थाना अधिकारी आलोक पूनिया ने बताया कि जयपुर – झुंझुनू मार्ग पर प्रतिदिन चलने वाली एक निजी बस जो जयपुर से रवाना होकर झुंझुनू जा रही थी। उसकी जयपुर – सिंघाना मार्ग पर नीमकाथाना से अजीतगढ़ की ओर से आ रहे एक ट्रेलर से आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रेलर चालक प्रमोद जाट ( 27 ) निवासी गढकनेत की मौत हो गई। हादसे में बस सवार सात यात्री अमित सिंह , घनश्याम मीणा , अजीत सिंह राजपूत , नितेश सिंह राजपूत , जितेंद्र सिंह , उमराव यादव , वर्षा राजपूत और सुरेंद्र जाट को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है। मामले की जांच जारी है।