निजी बस और ट्रेलर की भिड़ंत:हादसे में एक की मौत , सात गंभीर घायल जयपुर रैफर

विज्ञापन

Last Updated on 4, November 2021 by Sri Dungargarh News

सीकर जिले के थोई थाना क्षेत्र के जयपुर – सिंघाना मार्ग पर बुधवार रात एक निजी बस और ट्रेलर की आमने – सामने की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत होते ही तेज धमाका हुआ। जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर थोई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में घायल हुए आठ लोगों को पुलिस एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टर्स ने ट्रेलर चालक को मृत घोषित कर दिया। वही सात गंभीर घायलों को जयपुर रैफर कर दिया। फिलहाल थोई थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

क्षतिग्रस्त ट्रेलर।

जानकारी देते हुए थोई थाना अधिकारी आलोक पूनिया ने बताया कि जयपुर – झुंझुनू मार्ग पर प्रतिदिन चलने वाली एक निजी बस जो जयपुर से रवाना होकर झुंझुनू जा रही थी। उसकी जयपुर – सिंघाना मार्ग पर नीमकाथाना से अजीतगढ़ की ओर से आ रहे एक ट्रेलर से आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रेलर चालक प्रमोद जाट ( 27 ) निवासी गढकनेत की मौत हो गई। हादसे में बस सवार सात यात्री अमित सिंह , घनश्याम मीणा , अजीत सिंह राजपूत , नितेश सिंह राजपूत , जितेंद्र सिंह , उमराव यादव , वर्षा राजपूत और सुरेंद्र जाट को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है। मामले की जांच जारी है।

यह खबर भी पढ़ें:-   सड़क पर लगे एक ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट के बाद बस्ती में बने करीब 20 से 25 घरों में करंट दौड़ ,एक व्यक्ति की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here