विज्ञापन
Last Updated on 7, February 2022 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ बीकानेर। जिले के सेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र में विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास का मामला सामने आया है। इस संबंध में विवाहिता के पिता ने पुलिस थाने पहुंचकर नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश कुमार कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार परिवादी का आरोप है कि बापेउ निवासी पीपलनाथ उर्फ राजुनाथ पुत्र अमरनाथ 5 फरवरी की रात को साढ़े दस बजे उसके घर पर आया और उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपी ने जाति सूचक गालिया देकर मारपीट भी की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।