Last Updated on 30, December 2021 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- बीकानेर, गंगाशहर स्थित टि.एम.औडिटोरियम में गुरू किशनानंद जी के सानिध्य में कलेंडर विमोचन समारोह संपन्न हुआ।
सैन समाज के कलेंडर का विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सिद्धी कुमारी जी, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, गंगाशहर SHO रानीदान उज्जवल सुरेश चंद्र सेन प्रदेशाध्यक्ष मानव सेवा समिति जयपुर, बजरंग मारू सरपंच बदरासर, भंवरलाल नाई सरपंच भलुरी, अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम आयोजनकृता विकास मारू ने बताया सैन समाज कलेंडर विमोचन समारोह का उद्घाटन शंत शिरोमणि श्री सैन जी महाराज के चित्र के आगे दिप प्रज्वलित व आरती कि इस दोरान विकास मारू ने सभी अतिथियों व समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अधिक संख्या में सैन समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सोहनलाल पडिहार, रतन टाक, शंकरलाल चौहान, जगदीश चौहान, बाबुलाल चौहान, अशोक नाई नोखा, धुडाराम नाई, शिव रतन मारू, शांतिलाल सोलंकी, मघाराम नाई, प्रदिप तंवर, जेठमल टाक, सिताराम भाटी, जयनारायण मारू, पुखराज मारू, श्रवण मारू, सुंदर लाल मारू, मदन सैन, दुलीचंद सैन, भुपेश मारू,, सहित महिला ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर आयोजन को सफल बनाया