सोना सहित अनेक सामान शामिल, नीलामी में भाग लेना हो तो पढ़ें ये खबर

विज्ञापन

Last Updated on 14, February 2022 by Malaram Raika

श्री डूंगरगढ़ न्यूज ; श्रीडूंगरगढ़ थाने में बुधवार को चोरी में पुलिस द्वारा बरामद किए गए माल की निलामी होगी। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि 2013 में पकड़े गए एक चोर से यह माल बरामद किया गया था जिसका कोई धणी आज दिन तक नहीं आया है और ना ही किसी ने कोई दावा किया है।

इसलिए अब श्रीडूंगरगढ़ न्यायालय के आदेश से इस सामान की नीलामी की जा रही है तथा इच्छकु व्यक्ति नीलामी प्रभारी हेडकांस्टेबल सेवाराम से संपर्क कर सकते है। सेवाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि चार ग्राम सोना, 2 टीवी, एक फ्रीज, एक डीवीडी प्लेयर, एक इलेक्ट्रिक चूल्हा, दो रूम हिटर, दो मखमली ऊनी कंबल, एक जोड़ी कोट पेंट, एक गैस सलेंडर की निलामी की जाएगी।

सेवाराम ने कहा कि जो भी निलामी में भाग लेना चाहे वह बुधवार, 16 फरवरी 2022 को सुबह 10 बजे थाना परिसर में उपस्थित होकर प्रक्रिया में भाग ले सकता है।

यह खबर भी पढ़ें:-   श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के इंदपालसर के युवक की कुंड में डूबने से हुई मौत ,जानिए पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here