सड़क दुर्घटना मे 8 जने घायल, अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो पलटी, देखी लाइव तस्वीरें

विज्ञापन

Last Updated on 5, February 2022 by Sri Dungargarh News

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ बीकानेर || जिले के नोखा थाना इलाके मे एक सडक हादसे मे आधा दजर्न लोगो के घायल होने की सूचना है।

पीबीएम में जानकारी लेते परिजन

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव लिखमीसर उतरादा से बारात पांचू के लिए रवाना हुई थी। बारात में शामिल स्कोर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे गाडी में सवार सभी आठ बाराती घायल हो गए एवं इन आठ में से दो जनें गंभीर रूप से घायल होने के कारण नोखा चिकित्सालय से बीकानेर रैफर किए गए है।

दुर्घटना ग्रस्त स्क्रोपियो गाड़ी

गाडी इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है कि उसके कई बार पलटी खाने का अंदेशा लगाया जा रहा है। बाराती गांव सूरतसिंहपूरा निवासी बाबूलाल जाट, कल्याणसर नया निवासी रामचंद्र जाट, सांवतसर निवासी अनिल विश्नोई, इंदपालसर बास निवासी बाबूलाल जाट, राजेडू निवासी तेजपाल, लिखमीसर उतरादा निवासी नंदकिशोर, गणेश, गौरीशंकर घायल हुए।

इनमें से राजेडू निवासी तेजपाल एवं लिखमीसर निवासी नंदकिशोर को बीकानेर रैफर किया गया है। घटना के बाद बारातियों में भगदड़ मच गई एवं सभी अपने अपने परिचितों को ढूंढने में जुट गए। बारात में सज धज कर तैयार हुए लोग चिकित्सालयों में भागते नजर आए। यह गनिमत रही कि घटना में किसी की मृत्यू नहीं हुई।

यह खबर भी पढ़ें:-   बीकानेर शहर और आसपास के 32 गांवों की बुजेगी प्यास, 353 बीघा जमीन का निशुल्क आवंटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here