अक्षय कुमार-सारा अली खान की ‘Atrangi Re’ हुई ऑनलाइन लीक, फ्री डाउनलोड करने में लगे लोग

फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और धनुष (Dhanush) के बीच एक खूबसूरत लव ट्रायंगल को दिखाया गया है. आज 24 दिसंबर को फिल्म के रिलीज के कुछ घंटों के भीतर ही यह ऑनलाइन लीक (Atrangi Re leaked online) हो गई है. कई अवैध वेबसाइट पर 'अतरंगी रे' फ्री डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.

विज्ञापन

मुंबई: अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सारा अली खान और धनुष के अभिनय से सजी ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) को आज 24 दिसंबर को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ (Disney + Hotstar) पर रिलीज कर दिया गया है. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म पाइरेसी का शिकार हो गई है. ‘अतरंगी रे’ डिजिटल रिलीज के कुछ घंटों के भीतर ही कई वेबसाइट पर मुफ्त डाउनलोड (Atrangi Re free download) के लिए उपलब्ध हो गई है.

Google Ad

अतरंगी रे’ को कई अवैध वेबसाइट से फ्री लाउनलोड कर रहे लोग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म तमिलरॉर्क्स (Tamilrockers), टेलीग्राम (Telegram) और मूवीरुल्ज (MovieRulz) जैसी अवैध पायरेसी वेबसाइटों पर फ्री डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. बता दें कि ‘अतरंगी रे’ एक अनोखी लव स्टोरी है, जिसमें सारा, अक्षय और धनुष के साथ रोमांस कर रही हैं.

Atrangi Re movie Free download link

आनंद एल राय ने की अक्षय कुमार की तारीफ

आनंद एल राय ने हाल में एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार की तारीफ की और बताया, ‘अक्षय जितने सरल और ईमानदार एक्टर हैं, उतने ही एक फिल्म लवर भी हैं. वे कहते हैं- ‘मुझे यह कहानी पसंद है, मैं इसका हिस्सा बनना चाहता हूं.’ हमने लॉकडाउन में ‘अतरंगी रे’ और ‘रक्षा बंधन’ को रिकॉर्ड समय में बड़े प्यार के साथ पूरा किया था.’

आनंद एल राय: अक्षय कुमार एक सिक्योर एक्टर हैं

वे आगे बताते हैं, ‘अक्षय एक सिक्योर एक्टर हैं. उनमें दिखावा बिल्कुल नहीं है. वे एक्टर के तौर पर जानते हैं कि आप उनके साथ क्या करने की कोशिश कर रहे हैं.’ अक्षय और भूमि पेडनेकर स्टारर ‘रक्षा बंधन’ के बारे में जानकारी देते हुए, फिल्म मेकर ने कहा, ‘आपको ‘रक्षा बंधन’ का आनंद आएगा. सबसे जटिल ‘अतरंगी रे’ से सबसे आसान ‘रक्षा बंधन’ तक, मैं एक सर्कल पूरा कर रहा हूं.’

 

आनंद एल राय ने फिल्म को लेकर अपनी बात पूरी करते हुए कहा, ‘भाई-बहन की कहानियां बनी ही नहीं हैं. मैं एसोसिएशन के पास ‘रक्षा बंधन’ का टाइटल लेने गया तो किसी ने इसे रजिस्टर तक नहीं कराया था. कहानी बनाना तो छोड़िए, किसी के जेहन तक में नहीं आया.’