श्री डूंगरगढ़ न्यूज :- लूणकनरसर में आपसी रंजिश के चलते एक युवक को शराब पीलाकर उसको पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार गगा पुत्र खेतराम गुसाई ने कालू थाने में एक लिखित रिपोर्ट दी है उसमें उसने बताया कि मेरा भाई बलराम गुरुवार को सुबह 11 बजे हरियासर बस अड्डे पर आया और कहा कि मै कटिंग करवाऊंगा आप लूनकरणसर चले जाओं मेरा भाई अपने साथी ख्यालीराम पुत्र लेखराम भादू व मदन भादू पुत्र हजारीराम भादू निवासीगण हरियासर सभी ने हरियासर बस स्टैण्ड पर बनी ई मित्र पर शराब पीले लगे इस दौरान मै लूणकनरसर चला गया जब मै शाम को वापस आया और ई मित्र पहुंचा तो देखा कि ई मित्र का शटर आधा गिरा हुआ था मैने शटर उठाकर देखा तो काउंटर के पीछे मेरा भाई गिरा हुआ था और दोनो व्यक्ति उसके पास बैठे थे मुझे देखकर दोनो युवक भाग गये। मैने घायल मेरे भाई से पूछा तो उसने बताया कि मेरी इन दोनों से मित्रता थी पर किसी पुरानी रंजिश को लेकर मुझे धोखे से शराब पीलाकर जान से मारने के लिए दुकान बंद कर मुझे बुरी तरह से पीटा है। पुलिस को अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बाबूलाल के साथ इन युवकों का झगड़ा क्या था? हमला करने वालों में एक का नाम पुलिस के सामने आ चुका है। इसके साथ ही संदिग्ध के मित्रों की तलाश की जा रही है। हत्या के कारणों का खुलासा भी गिरफ्तारी के बाद ही हो सकेगा। बड़ी बात यह है कि दिनभर बाबूलाल के साथ मारपीट होती रही, लेकिन आठ बजे बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी दी जा सकी। समय रहते सूचना मिलती तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।
बाबूलाल के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरडी 253 निवासी मदन भादू और आरडी 264 निवासी ख्यालीराम भादू के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड में एक और युवक भी शामिल है
पुलिस ने धारा 302, 342, 328, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच ईश्वर प्रसाद थानाधिकारी को दी गई है।
आपसी रंजिश के चलते एक युवक को शराब पीलाकर उसको पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया
विज्ञापन
Google Ad