उपचुनाव :तीनों सीटों पर हुआ 60.71 प्रतिशत मतदान , राजसमंद में दिखा सबसे ज्यादा उत्साह

सहाडा (भीलवाड़ा),
विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ :-राजस्थान की तीन विधानसभा सीट सहाडा (भीलवाड़ा), सुजानगढ़ (चूरू), और राजसमंद में शनिवार को उपचुनाव मतदान प्रक्रिया पूरी हुई। उपचुनाव में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक चला। यहां कड़े सुरक्षा प्रबंधों और कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पूरी प्रक्रिया अपनाई । साथ ही जनता की ओर से तीनों सीटों के कुल 27 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला तय किया। हालांकि सुबह सात बजे शुरू हुई वोटिंग में मतदान करने वालों की गति कम थी, लेकिन शाम होते- होते रूझान बढ़ता चला गया। शाम छह बजे तक कुल 60.71 फीसदी मतदान हुआ। इसमें भीलवाड़ा की सहाड़ा विधानसभा में 56.56 मतदाताओं ने वोट डाले , तो चुरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा में कुल 59.20 प्रतिशत मतदान किया। वहीं सबसे ज्यादा राजसमंद सीट पर 67.18 प्रतिशत हुआ। उल्लेखनीय है कि 2018 के विधानसभा आम चुनाव में सहाड़ा में 73.56, सुजानगढ़ में 70.68 और राजसमंद में 76.59 फीसदी मतदान दर्ज हुआ था।

Google Ad