WhatsApp Channel Click here Join Now

लूणकरणसर तहसील में दो एसबीआई एटीएम में लगी आग

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ :- बीकानेर जिले की लूणकरणसर तहसील मेंं दो  एटीएम में शनिवार देर रात आग लगी आग का मुख्य कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है मोके पर मौजूद लोगो ने आग भुजाने के लिए काफी मशक्त की तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका यह दोनों एटीएम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के है

इन दोनों एटीएम में लगभग 79 लाख रूपये थे यह राशि आग में जली या जली बची यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया प्राप्त जानकारी के अनुसार एक एटीएम में 41 लाख और दूसरे एटीएम में 38 लाख रूपये थे यह राशि एटीएम के काफी अंदर होती है जलने की आशंका बनी है मुख्य कारण शार्टसर्किट है उस समय एटीएम में गार्ड भी मौजूद नहीं था