WhatsApp Channel Click here Join Now

कनिष्ठ लिपिक को फर्जीवाड़ा करने के मामले में निलंबित

0

बीकानेर: बीकानेर नगर विकास न्यास के एक कनिष्ठ लिपिक को फर्जीवाड़ा करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार लिपिक ने पट्टा बनाने के लिए सचिव की मोहर लगाकर फर्जी साइन कर दिए।

यह मामला सामने आने पर न्‍यास सचिव यशपाल आहूजा ने कनिष्‍ठ लिपिक संजय पंवार को निलंबित कर दिया है।न्‍यास में कनिष्ठ लिपिक संजय पंवार लंबे समय से नियमन का काम देख रहा था।

हाल में काम में लापरवाही बरतने और घोर अनियमितताएं करने की शिकायतें सामने आईं। आरोप है कि पट्टा बनाने के लिए यूआईटी सचिव के फर्जी साइन कर दिए।