WhatsApp Channel Click here Join Now

कलयुग अवतारी बाबा हरिराम जी धाम झोरड़ा के लिए पैदल यात्री संघ आज बापेऊ से रवाना हुआ

0

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़  कलयुग अवतारी बाबा हरिराम जी धाम झोरड़ा के लिए पैदल संघ आज बापेऊ से रवाना हुआ  लगभग सौ यात्रियों का यह संघ चतुर्थी शाम  को झोरड़ा पहुंचेगा
बापेऊ से मंगलवार की दोपहर 12.15 बजे हरिराम जी मंदिर से बाबा की ज्योत के दर्शन कर गाजे बाजे ,ढोल डीजे के साथ रवाना हुआ

कलयुग अवतारी बाबा हरिराम जी धाम झोरड़ा
कलयुग अवतारी बाबा हरिराम जी धाम झोरड़ा

मस्त मंडल पैदल यात्री संघ संचालक तोलाराम सारण ,विजयपाल बिरड़ा ,रामेश्वर बिरड़ा  ,मुखराम सारण  ,जगदीश  ढाका ,भागु पूनिया राकेश नाथ  ने बताया की इस संघ में यात्रियों के लिए सभी सुविधाए रखी गई है
यात्रियों के लिए चाय ,पानी , नाश्ता,भोजन दूध कॉफी ,नहाने से लेकर सोने तक की सभी सुविधाए रखी है
जगह जगह भक्तो द्वारा भोजन , नाश्ता,चाय की व्यवस्था भी रखी गई है
यह संघ 4वी बार झोरड़ा के लिए जा रहा है
इस संघ में बालक ,बालिकाएं महिलाए पुरुष हर जाति के लोग बिना किसी भेदभाव के हमेशा जाता है