WhatsApp Channel Click here Join Now

कस्बे के वाधवानी बने योग समिति में शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी

योग गुरु कालवा की अनुशंसा पर कस्बे के वाधवानी बने योग समिति में शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी

0

श्री डूंगरगढ़ ( Sri dungargarh) कस्बे के चंद्रप्रकाश वाधवानी ने जानकारी देते हुए बताया राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामावतार यादव, महासचिव योग गुरु मनोज सैनी, कार्यकारी अध्यक्ष योग गुरु राकेश तुनवाल व प्रदेश संरक्षक ओम कालवा की अनुशंषा पर वाधवानी को शिक्षा प्रकोष्ठ का बीकानेर जिला प्रभारी नियुक्त किया गया।

वाधवानी ने योग समिति के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए योग समिति के उद्देश्यों को पुरा करने में जिले की टीम के साथ मिलकर सहयोग प्रदान करेंगे। प्रदेश के योग शिक्षकों को रोजगार दिलवाना, योग शिक्षकों के हितों की रक्षा करना व योग विषय को अनिवार्य विषय के रूप में शामिल करवाना।