WhatsApp Channel Click here Join Now

कांस्टेबल भर्ती 2021 : ऑनलाइन आवेदन में 15 दिन तक कर सकेंगे संशोधन

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ :- राजस्थान पुलिस में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। प्रदेश में 4 हजार 588 पदों पर कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें पुलिस कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल चालक, कॉन्स्टेबल बैंड और पुलिस दूर संचार में कॉन्स्टेबल के लिए भर्ती निकाली गई है। पीएचक्यू में भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड में अतिरिक्त महानिदेशक विनिता ठाकुर ने बताया कि अभ्यर्थी आज रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा इस साल दिसंबर या फिर अगले साल जनवरी में आयोजित करवाई जा सकती है।

ऑनलाइन आवेदन में 15 दिन तक कर सकेंगे संशोधन

कांस्टेबल भर्ती ऑनलाइन आवेदन में 15 दिन तक संशोधन कर सकेंगे। 18 दिसंबर तक 300 रुपए के शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। एडीजी भर्ती विनीता ठाकुर ने बताया कि भर्ती के लिए जारी विज्ञप्ति के अनुसार आवेदन पत्र भरे जाने की अंतिम दिनांक से 15 दिन तक आवेदन पत्र में संशोधन का अवसर दिया जा रहा है। आवेदन पत्र में संशोधन हेतु अभ्यर्थी को 300 रुपए का शुल्क देना होगा।