WhatsApp Channel Click here Join Now

कोरोना काल में जरूरत मंद की विशेष सहायता देने वाली संस्था ने अब शुरू की शीतल जल सेवा

0

श्रीडूंगरगढ़ -तोलाराम मारू। अभी गर्मी का चरम आना बाकी है और श्रीडूंगरगढ कस्बे में चिलचिलाती धूप अपना रौद्र रूप दिखा रही है।

सामाजिक संस्था फ्रेंड्स ग्रुप, कालूबास के उपाध्यक्ष हीरालाल पुगलिया,मंत्री बिमल चोरड़िया,पवन उपाध्याय, गौरीशंकर माली,मोहन नाई ,राजू माली एवं सभी कार्यक्रताओं की उपस्थिति में सेवाकार्यों का विस्तार करते हुए आज आने-जाने वाले राहगीरों के लिए जलसेवा प्रकल्प (शीतल जल) टी एस एस हॉस्पिटल के पास , भादानी रोड तुलसी होमियोपैथी चिकित्सालय, पुराना घास मंडी रोड एवं मातुश्री भवन के पास अलग अलग जगहों पर शुरू किया गया है।

 

जिसके लिए आर्थिक सहयोग गुलाबचंद राहुल कुमार डागा,कालूबास एवं माणक चंद पीयूष कुमार पुगलिया, कालूबास श्रीडूंगरगढ़ से प्राप्त हुआ है। जल सेवा के इस सेवा कार्य की हर कोई राहगीर सराहना कर रहा है।