WhatsApp Channel Click here Join Now

खुद ने जहर खाया और आपनी बच्चियों की भी दिया ,आखिर जिंदगी की जंग हार गई

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज  :-नौखा तहसील के जसरासर थाना क्षेत्र में एक माँ ने खुद जहर खाया और अपनी दो मासूम बेटियों भी जहर खिला दिया था ,आखिर बेटियो और माँ ने जिंदगी की जंग हार  ही गई ,

मिली जानकारी के अनुसार सुनीता(२५) पत्नी ओमप्रकाश जाट ने जहर खा लिया ,खुद जहर खाने से पहले अपनी दो बेटियों को भी जहर दे दिया ,बच्चियों का नाम मनीषा (५)और इशिका (३)बताया गया है, माँ व बेटियों की मौत हो गई सुनीता को PBM अस्पताल ले जाया गया जहाँ आज उसने दम तोड़ दिया