WhatsApp Channel Click here Join Now

गरीब सेवा संस्थान श्री डूंगरगढ़ ने आज 300 लोगों को पिलाया निशुल्क काढ़ा,देखिये फोटो

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ || गरीब सेवा संस्थान श्री डूंगरगढ़ आज बिग्गा बास रामसरा में निशुल्क काढा व भाप देने की सुविधा दी गई मैं करीब 200 लोग भाप व करीब 300 लोग काढा पीकर गये व अपने घर के छोटे बच्चे के लिए काढा घर भी लेकर गए काढा वितरित करने में हीरा लाल साहू, माणक जाखड़,रामेश्वर सारण, मुखराम जाखड़ ,मनफूल साहू आदि लोगों ने काढा बनाने काढा पिलाने में सहयोग किया

कल 20 मई को कितासर भाटियान व कितासर बिदावतान काढा व भाप वितरित किया जाएगा करोना कठिन काल में गरीब सेवा संस्थान गांवो मे काढा व भाप पिलाने का जिम्मा लिया

गरीब सेवा संस्थान श्री डूंगरगढ़ द्वारा  निशुल्क काढा व भाप देने की सुविधा आगामी 15 दिनों तक है अलग-अलग गांव में सेवा चालू रहेगी