WhatsApp Channel Click here Join Now

गरीब सेवा संस्थान श्री डूंगरगढ़ के द्वारा गरीब परिवार के लिए बनवाया शौचालय

0

गरीब सेवा संस्थान श्री डूंगरगढ़ श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के कई गरीब परिवारों को गोद ले रखा है श्री डूंगरगढ़ गरीब सेवा संस्थान इन परिवारों को हर महीने राशन दैनिक जीवन में काम आने वाली चीजें तथा बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसे आदि की अपने क्षेत्र में परिवारों को सहायता करती है।
गरीब सेवा संस्थान श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र की एकमात्र निस्वार्थ गरीबों की सहायता करने में आगे वाले संस्थानों में से एक है गरीब सेवा संस्थान श्रीडुगरगढ द्वारा गांव रीड़ी में गोद लिये गये जरूरतमंद परिवार के घर में लेट्रिंग बाथरूम का कार्य  पुरा हो गया है

यह गरीब सेवा संस्थान श्रीडुगरगढ का दुसरा लेट्रिंग बाथरूम है पहले एक कितासर में भी बनवा कर दिया था

इस कार्य कि पुरी देखभाल कर रहे हैं संस्थान के मुख्य सेवादार श्री सहीराम जी जाखड़ रीडी एवं संस्थान के मिस्र श्री सांवरमल जी भार्गव रीडी द्वारा इस नेक कार्य में आर्थिक सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों का बहुत-बहुत आभार

जरूरतमंद परिवार के घर में लेट्रिंग बाथरूम
जरूरतमंद परिवार के घर में लेट्रिंग बाथरूम