विज्ञापन
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ गौ वंश को लम्पी रोग से बचाने के साथ ही उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर बुधवार को श्री पुरूषोत्तम गौ सेवा समिति बापेऊ में गौ माता को आयुर्वेदिक लड्डुओं का भोग लगाया गया।
Google Ad
इसकी जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष व गायक कलाकार मालाराम सारस्वा ने बताया कि गौ भक्तों के सहयोग से गौशाला की 300 गायों के लिए हल्दी, घी-शक्कर,नीम गिलोय, कालीमिर्च आदि सामग्री से विशेष आयुर्वेदिक लड्डुओं को तैयार किया गया। कार्यकर्त्ताओं के सहयोग से सभी गायों को लड्डू खिलाएं गए इससे पहले हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ कर बालाजी से गौ माता को जीवनदान देने की अरदास की गई।