WhatsApp Channel Click here Join Now

चारे की कालाबाजारी रोक, ओर बीकानेर जिले में चारा डिपो खोले सरकार- डॉ विवेक माचरा

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:-पशु चारे की हो रही भयंकर कालाबाजारी और कमी के कारण पशुपालक भयंकर पीड़ा में है । राज्य सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग करते हुए डॉ विवेक माचरा ने कहा कि इस प्रकार की स्थिति बेजुबान जीवों के लिए गंभीर है।

इस भंयकर गर्मी और चारे की कमी से पशुधन की जान खतरे में आ गई है। आम पशुपालकों से लेकर गौशालाओं तक में विकट हालात पैदा हो चुके हैं ,

ऐसी स्थिति में राज्य सरकार जल्द से जल्द सरकारी चारा डिपो खोलकर उचित मूल्य पर चारा उपलब्ध कराए । डॉ विवेक माचरा ने कहा कि चारा माफियाओं और बड़े कारोबारियों ने चारे की कालाबाजारी की है और पहले से कम चारा अब पशुपालकों को नहीं मिल पा रहा है । ऐसी विकट परिस्थितियों में सरकार शीघ्र सकारात्मक कदम उठाए ।

”पशु चारे की भयंकर कमी और कालाबाजारी से किसान , पशुपालक और बेजुबान जीव पीड़ा में , राजधर्म निभाए सरकार और बीकानेर जिले में खोले सरकारी चारा डिपो ”– डॉ विवेक माचरा