WhatsApp Channel Click here Join Now

जानिए पुलिस ने कहाँ पकड़ी अफीम की खेत, मौसमी फसल की आड़ में की अफीम की खेती

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज बीकानेर  – बीकानेर जिले के पांचू थाना क्षेत्र में पुलिस ने अफीम की अवैध खेती  करने वाले व्यक्ति को मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया ,

मिली जानकारी के अनुसार sho विकास विश्नोई के नेतृत्व में ,डीएसटी टीम के सहयोग से गाँव साईंसर में दबिश देकर फसल की आड़ में अवैध अफीम की खेती करने वाले देवकिशन पुत्र शंकर गोदारा को गिरफ्दार किया गया है पुलिस को कार्यवाही में 7 क्विंटल अफीम के पौधो को जब्त किया गया है