जीप टकराई बोलेरा से, एक ही गांव के 8 जने चोटिल

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ हाइवे पर बिग्गा के पास एक रतनगढ़ की ओर से आ रही एक बोलेरो से श्रमिकों से भरी एक जीप टकरा गई और 8 जनें चोटिल हो गए है।

Google Ad

ये सभी बिग्गा से खेत के लिए निकले थे और सभी चोटिल एक ही मोहल्ले के है। चोटिल में 45 वर्षीय जयहनुमान पुत्र पोकरराम मेघवाल, 50 वर्षीय नरसाराम पुत्र लुणाराम मेघवाल, 50 वर्षीय सरस्वती देवी पत्नी मोडाराम मेघवाल, 41 वर्षीय फुलादेवी पत्नी जेठाराम मेघवाल, 22 वर्षीय मंजू पत्नी शंकरलाल, 50 वर्षीय प्रभुराम पुत्र ईश्वरराम, 50 वर्षीय मीरा देवी पत्नी चतरू राम, 24 वर्षीय शंकर लाल पुत्र जेठाराम चोटिल हो गए। आपणो गांव सेवा समिति ने सभी को अस्पताल पहुंचाया व डॉ एसएस नांगल व उनकी मेडिकल टीम ने तुरंत उपचार किया।

 

डॉ नांगल ने बताया कि 6 जनों को प्राथमिक उपचार व दवाएं देकर डिस्चार्ज कर दिया गया है और दो महिलाओं को कुछ देर में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।