विज्ञापन
बीकानेर( मोहम्मद जब्बार) :-बीकानेर की अग्रणी संस्थान टीपू सुल्तान सेवा संस्थान बीकानेर द्वारा ईद ओर बीकानेर स्थापना दिवस के मौके पर बीकानेर के गरीब परिवार वालो को सुखा राशन किट वितरित की गई ;यह किट उन परिवार के लोगो को दी गई जो बहुत ज्यादा जरूरत मद थे ।
Google Ad
जिलाध्यक्ष सदाम हुसैन ने बताया की ईद ओर बीकानेर स्थापना दिवस के पूर्व हमारी संस्था द्वारा 25 परिवार को सुखा राशन सामग्री दी गई है आगे भी ऐसे जरूरत मद परिवार को यह किट उपलब्ध कराया जाते रहेंगे ।
राशन किट वितरण में मोहम्मद जब्बार अब्दुल कलाम हसन गोरी तय्यब अली सिसोदिया फैज मोहम्मद कुरेशी, जाकिर आफताब कालू गोरी ,शौकत सलमान असरफ बाबुलाल मनीराम नेमीचंद सिकंदर भाटी आदि मौजूद रहे