श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- राजस्थान सरकार के मंत्री भंवर सिंह भाटी व गोविंदराम मेघवाल आज बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में घायलों की कुशलक्षेम जानने के लिए सिलीगुड़ी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। जहां दोनों मंत्रियों ने वहां भर्ती लोगों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी तथा उनके परिजनों से मुलाकात कर आश्वस्त किया की राजस्थान सरकार हर संभव मदद के लिए आपके साथ है व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पल पल की जानकारी ले रहे है। इस दौरान मंत्रियों ने अस्पताल प्रशासन को घायलों का बेहतर इलाज करने के लिए निर्देशित किया।
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, जलपाईगुड़ी पहुंचकर बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हुए लोगो से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी, सभी के बेहतर इलाज के लिए अस्पताल अधीक्षक सहित सभी डॉक्टर्स को निर्देशित किया….1/2 pic.twitter.com/WRBdPZjP7d
— Bhanwar Singh Bhati (@BSBhatiInc) January 14, 2022