बीकानेर के नोखा में डिग्गी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक पोस्ट ऑफिस के बीकानेर कार्यालय में कार्यरत था। पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक रुपाराम के बेटे श्रीराम ने पुलिस को बताया कि उसके पिता बुधवार रात को गांव में ही एक खेत में जागरण में थे। रात दो बजे तक जागरण में रहने के बाद वापस घर आए। सुबह वो जब नहाने के लिए डिग्गी के पास गए तो वहां पैर फिसल गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में पोस्टमार्टम के बाद बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
जिले में डिग्गी में डूबने के केस काफी बढ़ रहे हैं। पिछले दिनों श्रीडूंगरगढ़ में एक पिता और पुत्र की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई थी। जहां बेटा डिग्गी में डूबा तो उसे बचाने के लिए पिता भी कूद पड़ा और दोनों की मौत हो गई। इस मामले में भी पुलिस ने मर्ग दर्ज की थी।