WhatsApp Channel Click here Join Now

दस वर्षीय बालक के साथ किया ऐसा काम की शर्मसार हुआ बीकानेर

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़। बीकानेर जिले के कोलायत थाना क्षेत्र मे एक शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। परिवादी ने इस मामले में दो जनों पर मामला दर्ज हुआ है। परिवादी ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि उसके उस साल के पुत्र को पवन पुत्र हंसराज, राजू पुत्र पाबूराम बहला- फुसलाकर गांव की ओरण के खन्देडों में ले जाकर उसके साथ दोनों ने बारी बारी से उसे गंदी हरकत करवाई और उसका वीडियों बना कर लडक़े को धमकाया कि अगर किसी को कुछ कहा तो देख लेने और दोनों जनों ने लडक़े के साथ हरकत का वीडियों को वायरल कर दिया। पुलिस ने ५ जी/६ पोक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पु.नि. विकास को दी गई है