जयपुर :- भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर ने एक मामले में पीड़ित को आरोपी नहीं बनाने की एवज में 5 लाख रुपए रिश्वत मांगे थे। एसीबी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर घर की तलाशी ले रही है। उसके घर से भी 6 लाख रुपए जब्त किए गए।
एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि अमन फौगाट पुत्र ओमप्रकाश फौगाट निवासी बड़सरी का बास, सुजानगढ़, चूरू को गिरफ्तार किया है। वह नारकोटिक्स ब्यूरो में इंस्पेक्टर है। जयपुर में एसीबी को शिकायत मिली कि नारकोटिक्स के झूठे मामले में आरोपी नहीं बनाने की एवज में अमन फौगाट 5 लाख की रिश्वत मांग रहा था। उसे बार-बार परेशान कर रहा था।
एसीबी ने रिश्वत मांगने की शिकायत की जांच की। इसके बाद इंस्पेक्टर को ट्रैप करने की योजना बनाई। पीड़ित को एसीबी ने 30 हजार रुपए और 1.70 लाख रुपए डमी करेंसी देकर भेजा। एसीबी टीम कुछ दूरी पर बाहर ही इंतजार करती रही। इंस्पेक्टर ने पीड़ित से रुपयों से भरा बैग लेकर रख लिया। बाहर पीड़ित के आते ही इशारा मिलने पर एसीबी ने आरोपी इंस्पेक्टर को दबोच लिया।