WhatsApp Channel Click here Join Now

नेशनल हाईवे पर ट्रेक्टर पलटने से युवक की मौत

0

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़  श्रीडूंगरगढ़ के नेशनल पर कितासर के पास एक ट्रेक्टर पलटने से एक 24 वर्षीय युवक की मोत हो गई मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने खेत से कृषि कार्य के लिए रतनगढ़ की तरफ जा रहा था ट्रेक्टर के पीछे गेंहु का थेसर जुड़ा हुआ था थेसर की किली निकलने की वजह से थेसर टेक्टर से टकरा गया जिससे ट्रेकटर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रेक्टर पलट गया मिली इसी दौरान ट्रेक्टर पर सवार युवक शिवलाल ट्रेक्टर के निचे आ गया लोगो ने घायल युवक को श्रीडूंगरगढ़ के समुदायक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आये जिसे डॉक्टरों ने युवक को मृतक घोषित कर दिया अब शव को मोर्चरी में रख दिया गए है