श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़ अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेना चाहते हो तो आप के लिए यह जरुरी खबर है कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को सांसद को सूचित किया है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जाने वाली राशि बढ़ाने की कोई विचार या प्रस्ताव नहीं है कहा है कि वर्तमान में चालू किसानो को 6000 रूपये ही दिया जायेगा राशि किसान के आधार कार्ड सिंडिंग खाते में ही आएंगे
31 मार्च तक इन राज्यों के किसान आधार कार्ड सिंडिंग में छूट
अभी आधार कार्ड सिंडिंग की प्रक्रिया में असम मेघालय जम्मू और कश्मीर व् लद्दाख में इन राज्यों को 31 मार्च, 2021 तक छूट दी गई है.
इस योजना के राजस्थान में लगभग 7082035 किसान परिवारों को विभिन किस्तों को कवर करने के लिए योजना का लाभ दिया जा रहा है इस योजना के तहत 7632695 करोड़ रूपये खर्च किय गया है उन्होंने कहा कि राजस्थान के गंगानगर जिले में लाभार्थीयो की संख्या 145799 है जबकि दोसा जिले में लाभार्थीयो की संख्या 171661 है
अयोग्य होने पर वापस लिए जाएंगे पैसे
महाराष्ट्र में पीएम किसान योजना के तहत अयोग्य किसानों से धन की वसूली पर एक अन्य प्रश्न के जवाब में, मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस वर्ष 11 मार्च को लगभग 78.37 करोड़ रुपये की वसूली की है