श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- श्री डूंगरगढ़ कस्बे के योग समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया। शनिवार सायं राज्य स्तरीय ऑनलाइन जूम मीटिंग योग समिति के प्रदेश महासचिव डॉ मनोज कुमार सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई
जिसमें प्रदेश के सभी सदस्यों ने भाग लेते हुए रोजगार हेतु योग शिक्षकों की मुख्य मांगे योग विषय को अनिवार्य विषय(स्वतंत्र विषय)के रुप में पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए, योग बोर्ड का गठन, आयुर्वेद एवं एलोपैथी विभाग, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालयों, प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्रों तथा विद्यालय में योग खेल के लिये योग प्रशिक्षको की स्थाई भर्ती की जाए |
गुरुवार को आयुष मंत्रालय भारत सरकार कार्यालय दिल्ली में राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराने का निर्णय लिया गया फिर भी सुनवाई नहीं हुई तो कालवा ने बताया बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
प्रदेश के हजारों बेरोजगार योग शिक्षक जो रोजगार के लिए पिछले कई सालों से आस लगाए बैठे हैं। ओम कालवा ने बताया प्रदेश में शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, खेल मंत्री, स्वास्थ्य मिशन के निदेशक तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सैकड़ों बार अवगत करवाया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ओर तो ओर प्रदेश के अनेकों संस्थानों में पंद्रह कोर्स पिछले बीस सालों से लगातार करवाए जा रहे हैं। मनमानी फीस वसूल कर सरे आम छात्रों से लाखों रुपए कमा रहे है। कई ऐसे भी संगठन है जो योग शिक्षकों से कई सालों से निशुल्क सेवा लेकर उनका शोषण कर रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष योगाचार्य रामावतार यादव व कार्यकारी अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार तूनवाल की अगुवाई में राजस्थान के बेरोजगार योग शिक्षक दिल्ली में डालेंगे डेरा कालवा ने साफ शब्दों में कहा सरकारें अगर रोजगार उपलब्ध नहीं करवा सकती तो कोर्स बंद करे।