प्लान इंडिया संस्थान द्वारा बाल विवाह रोकथाम अभियान के तहत के हुआ आयोजन

प्लान इंडिया संस्थान द्वारा बाल विवाह रोकथाम अभियान के तहत के आयोजन
प्लान इंडिया संस्थान द्वारा बाल विवाह रोकथाम अभियान के तहत के हुआ आयोजन
विज्ञापन

बज्जू (संवाददाता तिलाराम) :-  प्लान इंडिया संस्थान द्वारा बाल विवाह रोकथाम अभियान के तहत गंगापुरा मोटावता सुरजडा में संस्था द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया,  कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अक्षय तृतीया पर बाल विवाह को रोकने हेतु जागरूकता लाने का प्रयास किया गया,

Google Ad

इसको लेकर संस्थान की और से गांव में लोगों को जागरूकता लाने के लिए गवनियार टीम के द्वारा नाटक गीत व कठपुतली के माध्यम से बाल विवाह रोकथाम को लेकर कार्यक्रम प्रस्तुत किए ,

प्लान इंडिया संस्थान द्वारा बाल विवाह रोकथाम अभियान के तहत के हुआ आयोजन
प्लान इंडिया संस्थान द्वारा बाल विवाह रोकथाम अभियान के तहत के हुआ आयोजन में उपस्थित ग्रामीण और युवा

समग्र बाल विकास मित्र प्रेमा राम ने बताया टीम द्वारा बहुत शानदार प्रस्तुति नुक्कड़ नाटक के द्वारा दी गई गांव के लोगों को जानकारी दी और लड़के की उम्र 21 वर्ष लड़की की उम्र 18 वर्ष पूर्ण होने पर ही शादी करने का संदेश दिया,

बाल विवाह होने से होने वाले दूर दृष्टि परिणाम के बारे में जानकारी दी कार्यक्रम मैं सरपंच प्रतिनिधि रेवंत राम सवाल ईश्वर राम मूलाराम नाई मांगीलाल वार्ड पंच पुरखाराम जसोदा देवी उदाराम आशा सरोज आदि कार्यक्रम में शामिल रहे