WhatsApp Channel Click here Join Now

फसल खराबे आहत किसानों को तत्काल प्रभाव से मुआवजा जारी करे सरकार और बीमा कंपनी – डॉ विवेक माचरा

0

श्रीडूंगरगढ़ अंचल में लगातार प्राकृतिक आपदा के रूप में पाले के कारण , उसके बाद तापघात , बेमौसम बारिश और अब अतिवृष्टि , ओलावृष्टि के कारण किसान पूर्ण रूप से फसल बर्बादी की कगार पर खड़ा हो गया है ।

अंचल के युवा लीडर डॉ विवेक माचरा ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मांग करते हुए कहा कि पूर्व में भी स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण फसल खराबे के कारण 70 प्रतिशत तक के खराबे को महज 5 प्रतिशत बता कर स्थानीय प्रशासन ने किसानों के साथ बहुत बड़ा शोषण किया ।

अब इन विकट परिस्थितियों में किसान को राज्य सरकार तत्काल प्रभाव से फसल खराबे की रिपोर्ट बनवाकर मुआवजा जारी करे और फसल बीमा कंपनी श्रीडूंगरगढ़ के किसानों के हक का पूरा पैसा किसानों को दे अन्यथा किसान सड़कों पर उग्र आंदोलन के लिए तैयार हैं। डॉ विवेक माचरा ने फसल बीमा कंपनी द्वारा किसानों के शोषण को परकष्ठा बताया।