WhatsApp Channel Click here Join Now

फिर युवक आया चाइनीज मांझे की चपेट में, युवक घायल

0

बीकानेर में पिछले दिनों राजपूत छात्रावास के निकट चाइनीज मांझे की चपेट में आने से रावतों के मोहल्ले में रहने वाले राकेश मारू की मौत हो गई थी। अभी तक यह मामला पूरी तरह से शांत नहीं हुआ है कि चौखूंटी ओवरब्रिज पर फिर एक युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आने से घायल हो गया। उसको अस्पताल ले जाया गया। जहां उसके चार-पांच टांके आए है। बताया जाता है कि नाल में रहने वाले बिरजूराम मेघवाल के छोटे बेटे की शादी 28 अप्रैल को रानीबाजार स्थित राजमंदिर भवन में है। ऐसे में उसका बेटा कानूराम अपने छोटे भाई की शादी की तैयारियों में जुटा हुआ है। वह बीकानेर में भवन की तैयारियों जायजा लेकर वापस बाइक पर गांव लौट रहा था। इसी दौरान चौखंूटी पुल पर वह चाइनजी मांझे की चपेट में आने से संतुलन खोकर नीचे गिर पड़ा। गनीमत रही उस दौरान पीछे से कोई वाहन नहीं आ रहा था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि उसने हेलमेट पहन रखा था। इसके बावजूद दोनों ओर कट लग गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उसको अस्पताल पहुंचाया।