विज्ञापन
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- शसेरूणा थाना क्षेत्र के गांव बापेऊ में एक युवक के साथ मारपीट करने व जातिसूचक गालियां देने का मुकदमा शेरूणा थाने में दर्ज हुआ है।
Google Ad
बापेऊ निवासी 36 वर्षीय कालूराम पुत्र किशनाराम मेघवाल ने इसी गांव के ज्ञानाराम, रामप्रताप, लेखराम पुत्र मंगलाराम जाट, नारायण राम पुत्र बीरमाराम जाट, दानाराम पुत्र ईश्वरराम जाट, रूपाराम पुत्र कुंभाराम जाट सहित अन्य 10-12 जने निवासी बापेऊ के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
शेरूणा थाने में दर्ज मामले की जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ दिनेश कुमार करेंगे।