श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ बीकानेर/बीकानेर के बॉक्सरो को ब्रॉन्ज मेडल मिलने के बाद आज बीकानेर लौटने पर विभिन्न खेल संगठनों की ओर से भव्य स्वागत किया गया।
इन्होंने किया भव्य स्वागत किया गया
स्वागत करने वालों में बॉक्सिंग संघ के पदाधिकारी, कबड्डी संघ के पदाधिकारी, एल॰न.सी स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ी,पटेल बालविहार व्यामशाला के संचालक पहलवान जगन सिंह पुनियां,अखिल भारतीय माल्हा भारोत्तोलन संघ के प्रदेश अध्यक्ष पहलवान महावीर कुमार सहदेव, सामाजिक कार्यकर्ता गोवर्धन सोनी,वीश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.वी.के.सिंह, कुलसचिव यशपाल आहुजा, वित्त नियंत्रक बी.एल.सर्वा एवं बॉक्सिंग से जुड़े मोंटू सोढ़ा ,दिलीप सिंह माचरा, मो.जावेद, दिलकांत सिंह माचरा, रॉबिन सिंह , वैभवराज भाटी, भरत जैन, निरमा, कर्तिका पारीक,ह्रितिका पारीक ने भी रेलवे स्टेशन पहुंच कर बॉक्सरो बॉक्सर कोच राठौड़ साहब का का भव्य स्वागत किया।
ये रहे उपस्थित
अरुण कुमार पांडे, सुशील कुमार डूड्डी,जसविंदर सिंह,नवलाराम सियाग,मान सिंह सिहाग,प्रदीप कुमार स्वामी उर्फ कमांडो,धर्माराम आर्य, प्रदीप चौधरी,भवानी सिंह,प्रदीप सिंह चौहान,ललित कुमार छंगाणी, अमर सिंह ट्रामा,सहीराम,राम प्रताप उर्फ छोटू,अभिजीत गहलोत,नैमपाल सियाणा,रोमन घोड़ेला,प्रवीण डेरू,सवीन लांबा, पालाराम,कमल कल्ला,महेंद्र सिंह चौहान,लक्ष्मण सारस्वत,रामदयाल,रामप्रसाद, शिव सारस्वत समेत खेल से जुड़े लोग एवं पहलवान भी स्वागत समारोह में उपस्थित रहे।
कोच राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि बीकानेर के लोगों में खेल के प्रति बड़ा उत्साह है और बीकानेर के लोग खेल की प्रतिभाओं को उच्च स्तर पर देखना चाहती है, भविष्य में गोल्ड मेडल मुक्केबाजी में बीकानेर को मिलेंगे ऐसी मेरी आशा है।
इस अवसर पर पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने बताया कि विश्वविद्यालय के मुक्केबाज़ नेहा और प्रीतेश बिश्नोई ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर इन खेलों में खाता खुलवाकर राष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर एवं राजस्थान को गौरवान्वित किया हैं।
टीम के कोच राजेंद्र सिंह राठौड़ एवं कॉन्टिजेंट मैनेजर डॉ. यशवंत गहलोत खेलकूद निदेशक थे।
उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय स्तर पर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स बैंगलोर मैं दूसरी बार आयोजित हुआ।