श्रीडूंगरगढ़ न्युज तोलाराम मारू :- श्री डूंगरगढ़ समीपवर्ती गाँव राजेरां में भाजयुमो रूणिया बास मण्डल ने राजस्थान सरकार द्वारा भर्ती परीक्षाओं में अनियमितता के विरोध में और बेरोज़गारी भत्ते की माँग को लेकर सोशल मीडिया बीकानेर संभाग प्रभारी कोजुराम सारस्वत भाजयुमो के रूणिया बास मण्डल अध्यक्ष गणपत गोदारा ने हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया ।
सारस्वत ने कांग्रेस पर युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता देने व किसानों की संपुर्ण क़र्ज़ माफ़ी का झूठा वादा कर सत्ता हथियाने व गुमराह करने के खिलाफ युवा मोर्चा के इस अभियान की सराहना की ।
इस अवसर पर रूणिया बास मण्डल महामंत्री संपत जोशी व भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष गणपत गोदारा ने अपने विचार रखे ।
भाजयुमो रूणिया बास मण्डल की नव नियुक्त कार्यकारिणी का स्वागत किया ।
भाजयुमो ज़िलाध्यक्ष जसराज सिंवर की अनुशंसा से मण्डल अध्यक्ष गणपत गोदारा ने रामरतन जोशी व ख्यालीराम मुण्ड को महामंत्री,श्रीगोपाल ओझा व मुकनाराम ज्याणी को उपाध्यक्ष,रमेश जोशी,तारनाथ सिद्ध,जयसिंह खारडा़,शिवानंद शर्मा को मंत्री ,बिरबल शर्मा को कोषाध्यक्ष,धनराज जाखड़ को कार्यालय प्रभारी,महेन्द्र सोनी को आई टी सेल प्रभारी,जियानाथ को सह प्रभारी,योगेश ओझा को सोशल मीडिया प्रभारी व परबत सैन को सह प्रभारी,सहीराम जाखड़ को मीडिया प्रभारी व नारायण सिला को सह प्रभारी,कालूराम गोदारा,रामनिवास गोदारा,विक्रम राजपुत ,भंवर मेघवाल व सुभाष गोदारा को कार्यकारिणी सदस्य बनाया ।
कंटेंट प्रोवाइडर:- तोलाराम मारू