मंगलवार को हुई थी,बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, ये मैसेज लिखा हैकर ने

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ :- बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट मैनेजमेंट की व्यवस्थाओं से नाराज है। ऐसे में उन्होंने आंदोलन का एक नया तरीका निकाला है। हैकर ने यूनिवर्सिटी की ही वेबसाइट को हैक कर वीसी की जगह एलियन का फोटो लगा दिया। इसके बाद एक मैसेज लिखा। इसमें यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट को लेकर जमकर कोसा गया। इसके साथ ही मैनेजमेंट पर भी सवाल उठाए गए है।

Google Ad

हैरानी की बात यह है कि यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट को इस बारे में सुबह तक कोई जानकारी नहीं थी।

लेकिन जानकारी होने के कुछ देर बाद साइट से स्टूडेंट्स के समर्थन में लगा पोस्टर हटा दिया गया। दरअसल, साइट हैक मंगलवार शाम को ही हो गई। हैकर्स ने साइट को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया, बल्कि उस पर लगे वाइस चांसलर के फोटो को हटाकर एक पोस्टर लगा दिया।

 

ये लिखा था मैसेज

हम व्हाइट हेट हैकर्स हैं, हम यहां किसी को नुकसान पहुंचाने नहीं आएं। हम यहां इसलिए आए हैं ताकि स्टूडेंट्स की आवाज यूनिवर्सिटी अथॉरिटी तक पहुंचा सके। ताकि वो बच्चों की समस्याओं को जान सकें। यूनिवर्सिटी में सही मैनेजमेंट नहीं है, एग्जाम से संबंधित इंपोर्टेंट नोटिस पंद्रह दिन पहले ही जारी होने चाहिए।