WhatsApp Channel Click here Join Now

मकान के ताले तोड़ नकदी व सोने-चांदी के जेवरात सहित कीमती सामान चोरी किया, रिश्तेदारों पर दर्ज करवाया मुकदमा

0

श्री डूंगरगढ़ बीकानेर:- मकान के ताले तोड़कर उसमें से नकदी व सोने-चांदी के जेवरात सहित कीमती सामान चोरी कर ले जाने का मामला नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। परिवादी ने अपने ही रिश्तेदारों पर चोरी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार पाबुबारी व हाल मुंबई निवासी ताजाराम (71) जो पेशे से व्यापारी है।

उसने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके दूर के रिश्तेदार मांगीलाल पुत्र कालूराम, शिवलाल, सुशील पुत्रगण मांगीलाल, मोना पत्नी गणेशाराम व सुशील की पत्नी ने मिलकर 10 नवंबर की रात को उसके घर के ताले तोड़कर अंदर घुसे और मकान के कमरों में रखे सोने-चांदी के जेवरात व कीमती सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।