महंगाई हटाने को लेकर पूर्व विधायक व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक का आयोजन

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- 12 दिसंबर 2021 को जयपुर में आयोजित होने वाली #महंगाई_हटाओ_महारैली की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कार्यलय गणपति धर्म कांटे पर पूर्व विधायक मंगलाराम जी गोदारा  द्वारा रखी गयी बैठक में श्रीडूंगरगढ़ तहसील के समस्त सरपंच गण व,कांग्रेस के कार्यकर्ता ने शिरकत की ।

Google Ad

इस अवसर पर पूर्व विधायक #मंगलाराम जी गोदारा ने देहात व शहर कांग्रेस जनप्रतिनिधियों को रैली में शामिल होने का आह्वान किया व कांग्रेस के कार्यकताओ को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने का आह्वान किया

इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ प्रधानप्रतिनिधि केसराराम गोदारा ब्लॉक अध्यक्ष मूलाराम थोरी,नोरंग चाहर,गोवेर्धन खिलेरी,,ओमजी गांधी,किशन गोदारा,व नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता राधेश्याम सारस्वत एवम विमल भाटी,हिरालाल जाट ,प्रहलाद सोनी मनोज परख व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता व,जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे