WhatsApp Channel Click here Join Now

मानवाधिकार एव आरटीआई जागरूकता समिति , मासिक बैठक का आयोजन

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- आज दिनांक 30 अम्टूबर 2022को मानवाधिकार एव आरटीआई जागरूकता समिति की मासिक बैठक कस्बे के गाँधी पार्क में आयोजित हुई।

बैठक की अध्यक्षता समिति के प्रदेश सचिव ललित सिंह ओड़ ने की ।

समिति के जिलाध्यक्ष राम कुकणा ने बैठक में आये सभी सदस्यो का आभार व्यक्त किया। प्रदेश सचिव ललितसिंह ओड ने विगत माह में लगाई गई आर. टी. आई. की जानकारी दी | शहर मन्त्री अनमोल मोदी ने आगामी 14 नवम्बर को बाल दिवस के मौके पर छात्रों को कॉपी ,पेन , पेंसिल वितरण कर सहयोग किया जाएगा

जिला महामन्त्री रामुनाथ जाखड़ ने संस्था के सामाजिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए आगामी माह में निशुल्क चिकित्सा शिविर रखे जाने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से मान लिया गया ।

उपस्थित सभी सदस्यों ने संगठन के रिति नीति एवं प्रचार प्रसार का संकल्प लिया l बैठक में विमल शर्मा, कोजूराम रेगर , सुभाष जावा, भेरू सोनी, कालूराम पुरोहित, अनिल वाल्मीकि, अर्जुन जाट, सांवरमल सोनी, मुकेश नट, बाबूलाल रेगर, बजरंग प्रजापत, विशाल सिद्ध , मेघराज आंवला, रामवतार शर्मा, दीपू भार्गव आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहै