मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर प्रदेश वासियों से शादियां टालने की अपील की

विज्ञापन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर प्रदेश वासियों से शादियां टालने की अपील की है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि कोरोना की इस भयावह दूसरी वेव के दौरान जिन लोगों की शादियां हैं उनसे अपील है कि फिलहाल अपनी शादी टाल दें। अभी शादी में खुशियों से अधिक कोविड की चिन्ता लगी रहेगी। इस महामारी पर विजय पाने के लिए कोविड संक्रमण की चैन को तोड़ना जरूरी है जो शादी में आने वाली भीड़ से संभव नहीं होगा।बता दें बीती रात भी 30 अप्रैल का बड़ा सावा था। प्रदेश में पुलिस प्रशासन को काफी व्यवस्था करनी पड़ी थी। अब आगे भी मई में शादियां है। अबूझ सावा भी है। ऐसे में मुख्यमंत्री की इस अपील का कितना असर होता है, यह देखना है।

Google Ad